Viral Video: शाहरुख-सलमान और आमिर साथ में कर रहे इस फिल्म की शूटिंग? सेट से वायरल हुआ यह वीडियो

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Bollywood Khans Video Viral: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के तीनों खान के साथ शूटिंग करने का अंदेशा मिल रहा है। देखें वीडियो।

Salman shah rukh and aamir khan together video viral on social media users reacts on it

विस्तार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वैनिटी वैन पर सलमान-शाहरुख और आमिर खान के नाम के पोस्टर लगे हुए हैं। इस वीडियो से यह लग रहा है कि बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ नजर आने वाले हैं, जो इनके फैंस के लिए काफी रोमांचकारी हो सकता है। हालांकि, यह वीडियो किस समय का है ये नहीं कहा जा सकता, लेकिन इस समय यह वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस वीडियो को देख क्या बोले यूजर्स।

क्या वाकई साथ आ रहे बॉलीवुड के तीनों खान?
इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा वो 20 सेकेंड का है। इसमें दिखता है कि एक वैनिटी वैन है, जिसमें सलमान,शाहरुख और आमिर खान के नाम के पोस्टर लगे हुए हैं। ये वीडियो मुंबई का है। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कहता है, ‘सलमान-शाहरुख और आमिर एक साथ, कौन सी मूवी होने वाली है भाई।’ आपको बताते चलें कि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि तीनों खान साथ आ रहे हैं या नहीं।

यूजर्स ने पूछा- बजट क्या होगा? 
इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी है। एक यूजर ने कहा, ‘बजट और फीस क्या होगा?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सच्चाई स्वीकार करें ऐसा कभी नहीं होगा।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सब कुछ स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है, वीकेंड पर चल जाएंगे हाइप की वजह से। लेकिन अगर वे साथ आते हैं तो उन्हें बहुत अच्छी कहानी वाली फिल्म करनी चाहिए जो कई साल तक याद रहे, बिल्कुल उनकी पिछली व्यक्तिगत फिल्मों की तरह।’

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई