Asia Cup Hockey 2025: भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराया, फाइनल की ओर मजबूत कदम; जानें क्या होगी रणनीति?

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Asia Cup Hockey:  भारत का अगला सुपर-4 मैच 6 सितंबर को चीन से होगा। पूल चरण में भारत ने चीन को 4-3 से हराया था, लेकिन चीन ने सुपर-4 में दक्षिण कोरिया को 3-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया है। अंक तालिका में भारत 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है। पढ़ें पूरी खबर…।

विस्तार

राजगीर में हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में सधी हुई रणनीति, तेज काउंटर अटैक और अनुशासित डिफेंस का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

हाई प्रेसिंग से मलेशिया का खेल टूटा
भारत ने शुरुआत से ही हाई प्रेसिंग गेम अपनाया और तीसरे व चौथे क्वार्टर में मलेशिया के नैचुरल खेल को पूरी तरह तोड़ दिया। अखीमुल्लाह अनवर और सफिक हमसानी जैसे फॉरवर्ड खिलाड़ियों को सर्कल में प्रवेश करने का मौका नहीं मिला। दूसरी ओर, हार्दिक सिंह, शिलानंद लाकड़ा और सुखजीत सिंह की पासिंग और मूवमेंट ने बार-बार मलेशियाई डिफेंस को भेदा।

मजबूत डिफेंस और गोलकीपर का जलवा
डिफेंडर जुगराज सिंह और अमित रोहिदास ने 25-यार्ड लाइन तक आकर आक्रामक डिफेंस खेला और विरोधी टीम की कोशिशों को नाकाम किया। भारत को मिले 6 पेनल्टी कॉर्नर में से केवल एक पर गोल हुआ, जबकि मलेशिया का एकमात्र पेनल्टी कॉर्नर गोलकीपर पाठक ने शानदार बचाव से रोक दिया। चौथे क्वार्टर में पाठक के कुछ अहम सेव ने भारत की जीत सुनिश्चित की।

खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन
यह मैच भारतीय मिडफील्डर मनप्रीत सिंह के करियर का 400वां मैच रहा, जिसे उन्होंने गोल और बेहतरीन पासिंग से यादगार बना दिया। मनप्रीत को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उनके क्रॉस पर विवेक सागर ने तीसरे क्वार्टर में शानदार गोल दागा, जिसने मैच का रुख बदल दिया। सुखजीत ने शिलानंद के पास पर गोल किया और शिलानंद ने खुद भी डिफ्लेक्शन से एक गोल दागा। मनदीप, सुखजीत और अभिषेक की तिकड़ी ने लगातार दबाव बनाए रखा।

मैच के आंकड़े

  • पेनल्टी कॉर्नर: भारत (6), मलेशिया (1)
  • गेंद पर कब्जा: भारत (53%), मलेशिया (47%)
  • सर्कल एंट्री: भारत (12), मलेशिया (7)
  • गोल पर शॉट्स: भारत (5), मलेशिया (2)

अगला मुकाबला चीन से
भारत का अगला सुपर-4 मैच 6 सितंबर को चीन से होगा। पूल चरण में भारत ने चीन को 4-3 से हराया था, लेकिन चीन ने सुपर-4 में दक्षिण कोरिया को 3-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया है। अंक तालिका में भारत 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि चीन के पास 3 अंक हैं। ऐसे में चीन पर जीत भारत को फाइनल में पहुंचा देगी।

जीत से बढ़ा मनोबल
मलेशिया पर मिली यह जीत भारत की अनुशासित और आक्रामक हॉकी का प्रमाण है। मनप्रीत, विवेक, शिलानंद, सुखजीत, जुगराज, अमित और पाठक जैसे खिलाड़ियों के शानदार खेल ने टीम को मजबूती दी। अब चीन के खिलाफ होने वाला अगला मैच न केवल फाइनल का रास्ता खोलेगा बल्कि यह भी तय करेगा कि भारत इस टूर्नामेंट में कितनी मजबूती से अपनी पकड़ बनाए रखता है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई