
अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर पचपेड़ा मोड़ के पास बृहस्पतिवार दोपहर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दिल्ली के दो युवकों सीटू (30) और प्रमोद (22) की मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संजीव तोमर ने बताया कि दिल्ली के शालीमार बाग की जेजे कॉलोनी निवासी सीटू सिंह अपने साथी प्रमोद (22) के साथ बृहस्पतिवार को दिल्ली से एटा के राजा का रामपुर में बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए जा रहे थे। दोपहर दो बजे के करीब वह पचपेड़ा मोड़ के पास पहुंचे इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक किसी वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों युवकों की मौके मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को फोन के माध्यम से दे दी गई है।