Moradabad News: अवैध शराब बनाने में दोषी को दो साल की सजा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुरादाबाद। अवैध शराब बनाने के मामले में अदालत ने संदलपुर निवासी दानवीर को दो साल की कैद और दो हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।

Raw Liquor News,कच्ची शराब के लिए बदनाम हैं मुरादाबाद की ये गलियां... पॉश  इलाके में बसी है पूरी कॉलोनी - in moradabad's adarsh colony there is a  large scale business of raw

केस का बैकग्राउंड

16 मार्च 2021 को मैनाठेर थाने में पुलिस ने दानवीर के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप था कि वह अवैध शराब तैयार कर उसे बेचने की तैयारी कर रहा था।

कोर्ट की कार्रवाई

मामले की सुनवाई एडीजे-13 चंचल की अदालत में हुई। गुरुवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को दोषी करार दिया और सजा का ऐलान किया।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई