MP News: साथी को मरने के लिए छोड़कर भागे दगाबाज दोस्त, साथ बैठकर पी रहे थे शराब, हादसा हुआ तो हुए फरार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

शहडोल, मध्यप्रदेश: सिंहपुर थाना क्षेत्र के केलमानिया डैम में सोमवार शाम एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। हादसे के समय वह अपने दो साथियों के साथ डैम किनारे शराब पी रहा था। घटना के बाद दोनों साथी बाइक से मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने उनका वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Labourer Killed For Money Barnala Come From Bihar To Plant Paddy - Amar  Ujala Hindi News Live - Barnala:पैसों के लिए दोस्त को मार गड्ढे में दबाया,  बिहार से धान लगाने आए

घटना का विवरण:

  • समय: सोमवार शाम लगभग 5:00 बजे
  • स्थान: केलमानिया डैम, सिंहपुर थाना क्षेत्र
  • स्थिति: तीन युवक शराब पी रहे थे, एक डैम में गिरा
  • गवाह: मछली पकड़ रहे ग्रामीणों ने देखा और साथियों को आवाज दी
  • प्रतिक्रिया: दोनों युवक बाइक से भाग गए, ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की
  • वीडियो: एक ग्रामीण ने भागते हुए युवकों का वीडियो बनाया, पुलिस को सौंपा
  • रेस्क्यू: रात में असफल रहा, मंगलवार सुबह शव बरामद
  • पुलिस: मृतक की पहचान नहीं हो सकी, जांच जारी है

थाना प्रभारी एम.एल. रागडाले ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और भागे हुए युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वीडियो के आधार पर जांच तेज कर दी गई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई