Lucknow News: ठग ने हेड कांस्टेबल को भेजी एपीके फाइल, खाते से पार किए 94 हजार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

लखनऊ, 30 अगस्त — राजधानी लखनऊ में रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल संत ज्ञानेंद्र सिंह साइबर ठगों का शिकार हो गए। ठग ने खुद को फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर बताकर व्हाट्सएप कॉल की और एपीके फाइल भेजकर ₹94 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।UP: लखनऊ में विदेशी साइबर ठगों का पर्दाफाश, 15 गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का  खुलासा - lucknow international cyber fraud gang busted 15 arrested fake app  anna reddy UTTAR PRADESH LCLAR - AajTak

📦 रिफंड के बहाने भेजी गई फाइल

20 अगस्त को संत ज्ञानेंद्र ने फ्लिपकार्ट से ₹1700 का नेकबैंड ऑर्डर किया था, जो खराब निकला। 26 अगस्त को उन्होंने सोशल मीडिया पर कस्टमर केयर नंबर खोजा और संपर्क करने की कोशिश की। कुछ देर बाद उन्हें व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को फ्लिपकार्ट का प्रतिनिधि बताया और रिफंड के लिए एपीके फाइल भेजी

💳 खाते की जानकारी लेकर ट्रांजेक्शन

फाइल खोलने के बाद ठग ने उनसे बैंक डिटेल्स और पिन मांगा। जैसे ही उन्होंने जानकारी साझा की, उनके मोबाइल पर ₹90 हजार के ट्रांजेक्शन अप्रूवल का मैसेज आया। संदेह होने पर उन्होंने कॉल काट दी और बैलेंस चेक किया, जिसमें ₹94 हजार की निकासी हो चुकी थी।

👮 पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित ने तत्काल हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि ठग के मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है। साइबर सेल को भी सूचना दी गई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई