वाराणसी, 30 अगस्त — चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार गांव में गुरुवार रात एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अनिल भारती (28) पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है। घटना के समय अनिल घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में चारपाई पर सो रहा था।
रात करीब 11 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला किया। लहूलुहान अनिल किसी तरह घर पहुंचा और पिता को आवाज दी, लेकिन दरवाजा खुलने से पहले ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन देरी के चलते उसे निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

🔍 हत्या के पीछे प्रेम संबंध और वैवाहिक विवाद की आशंका
अनिल की दूसरी शादी 28 मई को मेवड़ी गांव की सूरज देवी से हुई थी, हालांकि गौना नहीं हुआ था। इससे पहले उसकी शादी मालती देवी से हुई थी, जिससे तलाक हो चुका था। पुलिस को जानकारी मिली कि अनिल का संबंध चांदपुर निवासी एक महिला से भी था, जो उसकी शादी से नाराज थी। महिला के तीन बच्चे हैं और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
🕵️♂️ जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी कैमरे खराब
पुलिस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड ने मौके पर जांच की। गांव की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब मिले हैं। थाना प्रभारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि हत्या के पीछे आशनाई और पारिवारिक तनाव को केंद्र मानकर जांच की जा रही है। पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
🗣️ राजनीतिक प्रतिक्रिया और प्रदर्शन की कोशिश
घटना के बाद बसपा और सपा नेताओं ने परिजनों से मुलाकात की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। बसपा कार्यकर्ताओं ने शव रखकर प्रदर्शन की योजना बनाई, लेकिन परिजनों के सहयोग न मिलने पर प्रदर्शन विफल रहा। पुलिस ने पहले से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।