Rohtak News: दुल्हेड़ा माइनर में मिला व्यक्ति का शव

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

रोह‍तक में तीन शव मिलने से फैली सनसनी, एक कुएं में मिला तो दो नहर में बहकर  आए - Three Dead body found in rohtak include 30 year old young man chance

सांपला। नेशनल हाईवे से गढ़ी सांपला गांव जाने वाले मार्ग पर दुल्हेड़ा माइनर पुल के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात व्यक्ति कर शव उतराता देखा। शव नहर में उगी घास में अटका हुआ था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर शव की जांच की। शरीर पर चोट का निशान नहीं मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई