BCCI: सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट कराएंगे रोहित सहित छह खिलाड़ी, कोहली को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

नया सीजन शुरू होने से पहले रोहित शर्मा सहित कुछ खिलाड़ियों का डेक्सा स्कैन होगा जो हड्डियों को परीक्षण के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अलावा कुछ रक्त परीक्षण में कराए जाएंगे।

Several top cricketers like Rohit Sharma will undertake a pre-season fitness test at the Centre of Excellence

विस्तार

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर बंगलूरू स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में सीजन से पहले फिटनेस टेस्ट कराएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नया सीजन शुरू होने से पहले इन खिलाड़ियों का डेक्सा स्कैन होगा जो हड्डियों को परीक्षण के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अलावा कुछ रक्त परीक्षण में कराए जाएंगे।

इस रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस रिपोर्ट के हवाले से कहा, सभी खिलाड़ियों को प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। यह अनुबंध के अनुसार अनिवार्य है। ये टेस्ट सीओई को यह समझने में मदद करते हैं कि खिलाड़ियों को किन क्षेत्रों में काम करना है या उनमें कहां कमी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ब्रेक था इसलिए खिलाड़ी घर में ही व्यायाम कर रहे थे।
रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं। इन दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह दिया है और अब इनके वनडे भविष्य को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है क्योंकि वनडे प्रारूप का बड़ा इवेंट 2027 विश्व कप है जिसमें अभी समय है। हाल ही में खबर आई थी कि बीसीसीआई ने ने फिटनेस को लेकर बड़ा बदलाव किया है और अब अब ब्रोंको टेस्ट (Bronco Test) तेज गेंदबाजों के लिए अनिवार्य फिटनेस पैमाना बनेगा। यह पहल भारतीय टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रूक्स के सुझाव पर लागू की गई है।

ब्रोंको टेस्ट क्या है?
यह टेस्ट रग्बी से लिया गया है और खिलाड़ियों की एरोबिक क्षमता और रनिंग स्टैमिना को जांचने के लिए बनाया गया है। इसमें खिलाड़ी को एक सेट में 20 मीटर, 40 मीटर और 60 मीटर की शटल रन पूरी करनी होती है। कुल पांच सेट (1200 मीटर) लगातार यानी बिना रुके पूरे करने होते हैं और इसके लिए अधिकतम समय छह मिनट तय है। यह टेस्ट पहले से मौजूद यो-यो टेस्ट और दो किलोमीटर टाइम-ट्रायल के साथ मिलकर खिलाड़ियों की फिटनेस का मूल्यांकन करेगा।
ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई