Bareilly News: पांच साल तक प्रेम सिंह की पहचान ओढ़कर युवती का शोषण करता रहा आलम

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Loving Couple Suicide In Moga Woman Had Divorced Her Husband For Her Lover  - Amar Ujala Hindi News Live - लव का द एंड:युवक और महिला के बीच प्रेम  संबंध, आशिक के

बरेली। हाफिजगंज इलाके के रहने वाले कैफे संचालक आलम ने पांच साल तक अपनी पहचान छिपाए रखी। खुद को प्रेम सिंह बताकर उसने पीलीभीत के बिलसंडा इलाके की युवती का यौन शोषण किया। इस दौरान उसका गर्भपात भी कराया। हकीकत खुलने पर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी। युवती ने उसके खिलाफ इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने उसे विलयधाम पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

युवती ने थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को बताया कि वह इज्जतनगर क्षेत्र में किराये पर रहती थी। एयरफोर्स गेट के पास स्थित कैफे के मालिक हाफिजगंज निवासी आलम ने अपना नाम प्रेम सिंह बताया। उसे कैफे में नौकरी दी और बाद में पार्टनर बना लिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। युवती को जब उसकी असली पहचान पता चली तो उसने इसका विरोध किया। इस पर आलम ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करने की बात कहकर उसे चुप करा दिया।

इसके बाद जब भी युवती शादी की बात करती तो वह टालमटोल कर देता था। इस दौरान युवती तीन-चार बार गर्भवती हुई। आलम ने पीलीभीत के बरखेड़ा स्थित माया अस्पताल और बरेली के रामा अस्पताल में ले जाकर गर्भपात करा दिया। आरोप है कि आलम और उसके घरवालों ने पुलिस में शिकायत करने पर युवती के टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी भी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आलम की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

दो बच्चों के पिता आलम ने खुद को बताया था अविवाहित
आलम युवती के संपर्क में आने से पहले से ही शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। युवती का आरोप है कि आलम ने उसे फंसाने के लिए अपना नाम प्रेम सिंह और खुद को अविवाहित बताया। जब उसका असली नाम पता चला तो उसने शिकायत की। इसके बावजूद आलम लगातार यौन शोषण करता रहा। युवती को बाद में पता चला कि आलम पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बाद युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आलम की कुंडली खंगाल रही है। मामले में उसके परिजनों की भूमिका भी संदिग्ध है।

आरोपी बोला- पत्नी को तलाक देने के लिए था तैयार
थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपने धर्म और शादीशुदा होने की बात छिपाकर युवती से संबंध बनाए थे। उसने कबूल किया कि उसने युवती का गर्भपात भी कराया था। आलम ने पुलिस को ये भी सफाई दी कि उसने युवती से शादी का भी इरादा बना लिया था। इसके लिए वह अपने पत्नी को तलाक देने के लिए भी तैयार था।

सबसे ज्यादा पड़ गई