Jhansi: वीडियो वायरल कर सनसनी फैलाने पर मुकदमा, मेरठ की घटना को झांसी का बताया था

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

झांसी। मेरठ में हुई विधायक पुत्र और पुलिसकर्मी के बीच मारपीट की घटना को झांसी का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। इस मामले में यूट्यूब चैनल तेज के संचालक और सपा नेता अमित कुशवाहा के खिलाफ नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

झांसी: ब्यूटी पार्लर में घुसकर दुल्हन की हत्या करने वाले ने किया सुसाइड,  होटल में फांसी के फंदे से झूलता मिला - Jhansi youth who killed bride in  beauty parlor ...

पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले यूट्यूब चैनल तेज के पेज पर एक वीडियो अपलोड किया गया। वीडियो में दिखाया गया कि झांसी के एक रेस्टोरेंट में सीट खाली न करने पर विधायक पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मी को बुरी तरह पीटा। जबकि हकीकत में यह वीडियो मेरठ का था।

तहरीर के अनुसार, चैनल से वीडियो डाउनलोड कर सपा नेता अमित कुशवाहा, निवासी भट्टागांव थाना सदर बाजार, ने इसे अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया और कई बार शेयर किया। जांच में पता चला कि फर्जी तरीके से वीडियो अपलोड कर झांसी की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई।

क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि मामले की गहन जांच कराई जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई