Rohtak News: टैंकर ने फुटपाथ पर सो रहे युवक को कुचला, माैत

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

A truck ran over a young man in Javra Phatak area of Ratlam, he died on the  spot | ट्रक से कुचलकर युवक की मौत: रतलाम के जावरा फाटक क्षेत्र में ट्रक ने  युवक को रौंदा, मौके पर ही हो गई मौत - Ratlam News | Dainik Bhaskar

रोहतक। पुरानी सब्जी मंडी के सामने सिविल रोड पर वीरवार रात 12 बजे टैंकर ने फुटपाथ पर सो रहे युवक को कुचल दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि हिसार बाईपास चौक की तरफ से आयशर टैंकर आ रहा था। पुरानी सब्जी मंडी के सामने संतुलन बिगड़ने से फुटपाथ पर चढ़ गया। फुटपाथ पर 40 वर्षीय युवक सो रहा था। युवक की टायर के नीचे आने से मौत हाे गई।
टैंकर खंभे से टकराकर बंद हो गया और चालक भाग गया। शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया गया। अब पुलिस कैंटर के नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है। शुक्रवार को शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जाएगा।

 

 

सबसे ज्यादा पड़ गई