Jatadhara: सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधरा’ में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, सामने आया खतरनाक लुक

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Jatadhara New Poster: पौराणिक थ्रिलर फिल्म ‘जटाधरा’ का एक नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें फिल्म में एक नई एक्ट्रेस की भी एंट्री हुई है।

Shilpa Shirodkar Joins Sonakshi Sinha Starrer Jatadhara Makers Share Her Look And Character Name

विस्तार

सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की मच अवेटेड फिल्म ‘जटाधरा’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का टीजर सामने आने के बाद इसको लेकर लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई थी। अब फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें फिल्म में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। जानिए कौन है वो नई एक्ट्रेस

 

शिल्पा शिरोडकर की हुई फिल्म में एंट्री
मेकर्स ने फिल्म ‘जटाधरा’ से अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर का लुक जारी कर दिया है। फिल्म में शिल्पा का स्वागत करते हुए मेकर्स ने उनके किरदार के बारे में भी जानकारी दी है। शिल्पा फिल्म में शोभा नाम का किरदार निभाएंगी। उनके किरदार में बारे में जानकारी देते हुए मेकर्स ने बताया कि ‘वह सिर्फ लालच से प्रेरित नहीं है, बल्कि वह उसे परिभाषित भी करती है।’

खतरनाक लुक में दिखीं शिल्पा
मेकर्स की ओर से जारी किए गए पोस्टर में शिल्पा काली साड़ी पहने हवन कुंड में जलती हुई आग के पास बैठी हैं। इस दौरान वो आग की ओर चीखते हुए जीभ निकाले हुए हैं। उनके आस-पास कई सारे कंकालों की खोपड़ी भी नजर आ रही है। साथ ही पीछे कई दीए जल रहे हैं। उनके लुक को देखकर ऐसा लगता है कि वो कोई तंत्र या पूजा वगैरह कर रही है।

पौराणिक थ्रिलर है ‘जटाधरा’
फिल्म ‘जटाधरा’ एक पौराणिक थ्रिलर है, जिसमें भारतीय पौराणिक कथाओं को रोमांचक दृश्यों और डार्क फैंटेसी के साथ जोड़ा गया है। फिल्म के पोस्टर और टीजर में त्रिशूल, गरजते बादल, भगवान शिव के भक्त और सोनाक्षी सिन्हा का रोद्र रूप दिखाई दे रहा है, जो कहानी को और दमदार और प्रभावशाली बनाता है। जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा निर्मित, वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शानदार VFX देखने को मिल सकता है। अभी तक ‘जटाधरा’ की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि यह फिल्म साल के आखिर में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई