पीलीभीत में दो घंटे तक हुई झमाझम बारिश… शहर की सड़कों पर जलभराव से जूझे लोग

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

City Roads Submerged In Water Due To One Hour Of Heavy Rain - Pilibhit News  - Pilibhit News:एक घंटे की झमाझम बारिश में शहर की सड़कें जलमग्न

पीलीभीत जिले में बृहस्पतिवार सुबह मौसम में बदलाव हुआ। सुबह करीब सात बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश से शहर की सड़कें तालाब बन गईं। जरूरी काम से बाहर निकले लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ा। विकास भवन के कई कार्यालयों में भी पानी पहुंच गया। बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी, लेकिन जलभराव से काफी दिक्कत हुई। बारिश के दौरान कई मोहल्लों में बिजली गुल रही। झमाझम बारिश से पीलीभीत से बीसलपुर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की रफ्तार भी थमी रही।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई