
पीलीभीत जिले में बृहस्पतिवार सुबह मौसम में बदलाव हुआ। सुबह करीब सात बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश से शहर की सड़कें तालाब बन गईं। जरूरी काम से बाहर निकले लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ा। विकास भवन के कई कार्यालयों में भी पानी पहुंच गया। बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी, लेकिन जलभराव से काफी दिक्कत हुई। बारिश के दौरान कई मोहल्लों में बिजली गुल रही। झमाझम बारिश से पीलीभीत से बीसलपुर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की रफ्तार भी थमी रही।