
पीड़ितों ने साइबर अपराध थाना मानेसर और दक्षिण में दर्ज कराए मामले
गुरुग्राम। साइबर सिटी में अलग-अलग मामलों में तीन लोगों के बैंक खातों से कुल 2,60,520 लाख रुपये जालसाजों ने ठग लिए। पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना मानेसर व दक्षिण में मामले दर्ज किए हैं। पुलिस तीनों मामलों की छानबीन कर रही है।
फर्रुखनगर के दाबोदा गांव निवासी शिवकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह डीएलएफ फेज-3 में सन शाइन इंटरप्राइजेज के माध्यम से हाईवे इलेक्ट्रिकल वर्क्स का काम करते हैं। उन्होंने इंटरनेट पर इलेक्ट्रिकल पोल्स व लाइट्स की जानकारी सर्च की थी। इसके बाद शिवकुमार के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को इलेक्ट्रिकल पोल्स व लाइट का सप्लायर बताया और 1,34,520 रुपये की कुटेशन भेजी। वहीं, सामान के लिए कुल 1,58,520 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा। शिव कुमार द्वारा रुपये ट्रांसफर करने के बाद उस व्यक्ति ने मोबाइल बंद कर लिया और इलेक्ट्रिकल पोल्स व लाइट भी नहीं भेजीं। पीड़ित शिव कुमार ने साइबर अपराध थाना मानेसर की पुलिस को रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
दूसरे मामले में जालसाज ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर 83,500 रुपये ट्रांसफर कराए। बक्सर (बिहार) के धनबकरा गांव निवासी कृष्णा नंदन सिंह ने साइबर अपराध थाना मानेसर को दी शिकायत में बताया कि वह निजी कंपनी में नौकरी करते हैं और ढोरका गांव में रहते हैं। 14 अगस्त को उनके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर कृष्णा नंदन सिंह से पांच बार में कुल 83,500 रुपये ट्रांसफर करा लिए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
वहीं, तीसरे मामले में सोहना के हरियाहेड़ा गांव निवासी इंद्रपाल सिंह ने साइबर अपराध थाना दक्षिण को दी शिकायत में बताया कि 15 अगस्त को उनके दो बैंक खातों से 18,500 रुपये डेबिट हो गए। जबकि इंद्रपाल सिंह ने न तो किसी से ओटीपी शेयर किया और न ही किसी लिंक पर क्लिक किया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।