Bhopal: राजधानी भोपाल में आज कांग्रेस का पैदल मार्च, बड़े नेता होंगे शामिल, वोट चोर, गद्दी छोड़ दिया नारा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

राजधानी भोपाल में आज कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। पार्टी ने पैदल मार्च का ऐलान किया है, जिसका नारा होगा – “वोट चोर, गद्दी छोड़”। इसके साथ ही वोटर अधिकार सत्याग्रह सभा और कार्यकर्ताओं का आभार एवं सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।

Bhopal: Congress's Foot March In The Capital Bhopal Today, Big Leaders Will  Be Involved, Vote Thief, Left The - Amar Ujala Hindi News Live - Bhopal:राजधानी  भोपाल में आज कांग्रेस का पैदल

यह मार्च रोशनपुरा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से शुरू होगा। इसमें प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मौजूदा भाजपा सरकार ने सत्ता जनादेश के साथ छल करके हासिल की है और अब जनता जवाब मांग रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह आंदोलन प्रदेश की सड़कों पर कांग्रेस की आवाज़ को और मज़बूती देगा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई