अलीगढ़ के सर्राफा बाजार में छह व्यापारियों का करीब 1270 ग्राम सोना (कीमत लगभग ₹1.32 करोड़) लेकर फरार हुए जीजा-साला में से एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। देहली गेट थाना पुलिस ने कारीगर धीरजराज लोधी को जली कोठी से गिरफ्तार किया, जबकि उसका साला आकाश अब भी फरार है।
पुलिस ने धीरजराज के पास से केवल 35.15 ग्राम सोना और ₹40,000 नकद बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि धीरजराज जुए की लत में फंसा हुआ था और लगातार कर्ज़ बढ़ने के कारण उसने यह कदम उठाया।
कैसे हुआ खुलासा?
पीड़ित सर्राफा व्यापारी अमित रस्तोगी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 अगस्त को उन्होंने धीरजराज और आकाश को 442 ग्राम सोना बाली बनाने के लिए दिया था। तय समय 24 अगस्त को सोना लौटाने की बजाय दोनों परिवार समेत फरार हो गए। बाद में पता चला कि उन्होंने अन्य सर्राफों का सोना भी ले लिया है –
-
रिजु जैन : 405 ग्राम
-
विवेक कुमार : 170 ग्राम
-
प्रिंस तोमर : 110 ग्राम
-
ऐश्वर्या शर्मा : 82 ग्राम
-
सचिन कुमार : 60 ग्राम
पुलिस की कार्रवाई
सीओ कोतवाली एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि आरोपी धीरजराज को जेल भेज दिया गया है और फरार आकाश की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि बाकी सोना बरामद करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।