Shimla: रानी बिंदु आईजी क्राइम और सौम्या सांबशिवन को उत्तरी रेंज का जिम्मा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इसके तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद रानी बिंदु को आईजी (क्राइम) पदभार सौंपा गया है। वहीं, डीआईजी अपराध डीके चौधरी को प्रिंसिपल, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) डरोह नियुक्त किया गया है।

Three Ips Officers Transferred In Himachal, Soumya Sambasivan Sp Mandi And  Shalini Agnihotri Kangra - Amar Ujala Hindi News Live - Himachal:पुलिस  अधिकारियों के तबादले, सौम्या सांबशिवन एसपी मंडी, शालिनी ...

मंडी मध्य रेंज की डीआईजी सौम्या सांबशिवन को ट्रांसफर कर उत्तरी रेंज धर्मशाला में तैनाती दी गई है। इसी तरह, डीआईजी विजिलेंस राहुल नाथ को अब डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त, पीटीसी डरोह के एसपी अरविंद चौधरी को नई जिम्मेदारी के साथ एसपी (लीव रिजर्व) पुलिस मुख्यालय, शिमला भेजा गया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई