Ranveer Singh: छोटे बाल; क्लीन शेव, नए लुक में दीपिका के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेते दिखे ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Ranveer Singh New Look: गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का नया लुक सामने आया है। वाइफ दीपिका के साथ रणबीर बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं।

ranveer singh celebrates ganesh chaturthi with deepika padukone in a new look

विस्तार

गणेश चतुर्थी का त्योहार बॉलीवुड सितारों के लिए हमेशा खास रहा है। इस बार अंबानी परिवार के एंटीलिया स्थित वार्षिक गणेश पूजा में बॉलीवुड का पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सुर्खियों में रहा। लंबे समय से अपने गाढ़ी दाढ़ी और लंबे बालों वाले लुक में दिख रहे रणवीर इस बार एकदम अलग अंदाज में नज़र आए। उन्होंने दाढ़ी-मूंछ साफ कर क्लीन-शेव लुक अपनाया, जो उनके आने वाली जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ से एकदम हटकर है।

बेटी दुआ संग पहला गणेश उत्सव
इस बार का गणेश चतुर्थी कपल के लिए और भी मायने रखता है, क्योंकि यह उनकी बेटी दुआ पादुकोण सिंह के जन्म के बाद पहली गणेश चतुर्थी है। दुआ अभी कुछ ही दिनों में अपना पहला जन्मदिन मनाने वाली हैं। गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी की तस्वीरों को सार्वजनिक न करने का फैसला लिया है। हाल ही में एयरपोर्ट पर एक फैन द्वारा चुपके से वीडियो बनाने की कोशिश पर दीपिका ने नाराजगी भी जताई थी।

दीपिका को रणवीर ने बताया था बेस्ट मां
कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में रणवीर ने दीपिका के मातृत्व को लेकर भावुक बयान दिया था। उनके मुताबिक, दीपिका अब तक की अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रही हैं। रणवीर ने कहा था कि वह पूरी तरह अपनी बेटी दुआ पर केंद्रित हो चुकी हैं और उनके जीवन की प्राथमिकताएं अब बदल गई हैं। यहां तक कि कई बार दीपिका अपनी सेहत से ज्यादा बेटी की देखभाल को महत्व देती हैं। रणवीर ने यह भी साझा किया कि दीपिका अक्सर उन्हें पेरेंटिंग से जुड़े वीडियो और रील्स भेजती हैं, जिन्हें देखकर वह खुद भी सीखते रहते हैं।

दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
मातृत्व अवकाश के बाद दीपिका अब दोबारा बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रही हैं। वो जल्द ही एटली की अगली फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी। दूसरी ओर रणवीर का मच अवेटेड प्रोजेक्ट ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई