सार
Sushmita Sen Celebrate Daughter’s Birthday: सुष्मिता सेन ने अपनी छोटी बेटी के जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखकर, उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। जानिए उन्होंने क्या कुछ लिखा।

विस्तार
अभिनेत्री सुष्मिता सेन की छोटी बेटी अलीशा सेन आज 16 साल की हो गई हैं। इस मौके पर सुष्मिता ने अपनी बेटी के लिए एक प्यारा सा दिल छू लेने वाला नोट लिखा है और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान अभिनेत्री ने बेटी के साथ कई तस्वीरें भी साझा की हैं।
‘मैं पक्षपाती नहीं हूं…’
बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजते हुए सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘16वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं शोना। मैं जानती हूं कि ये सबसे प्यारा जन्मदिन है। मैं पक्षपाती बिल्कुल भी नहीं हूं। बस एक एक खूबसूरत, सहृदय और प्यारी इंसान की मां होने पर गर्व महसूस करती हूं। मैं काफी खुश हूं और इसे बड़ी ही खुशी से देखती हूं।’
मैं तुम्हारी उपलब्धियों को देखकर खुश हूं
अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैं तुम्हारी सभी उपलब्धियों को खुशी से देखती हूं। मैं जानती हूं कि अभी बहुत कुछ बाकी है। एक शानदार साल तुम्हारा इंतजार कर रहा है मेरी शोना मां। भगवान तुम पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखे। तुम्हारी किस्मत भी तुम्हारी ही तरह खूबसूरत हो। हम सोलहवें साल की शुरुआत स्कूल कैप्टन के रूप में कर रहे हैं।’ इसके साथ ही सुष्मिता ने अपनी पोस्ट में बेटी अलीशा की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। इनमें कुछ तस्वीरों में सुष्मिता भी साथ में नजर आ रही हैं। जबकि कुछ तस्वीरें अलीशा की अलग-अलग उम्र की हैं।
दो बेटियों को सुष्मिता ने लिया है गोद
सुष्मिता सेन ने दो बेटियों को गोद लिया है। साल 2000 में उन्होंने रेनी को गोद लिया था। जबकि साल 2010 में अलीशा उनके परिवार का हिस्सा बनी हैं। आज अलीशा 16 साल की हो गई हैं। सुष्मिता अक्सर अपनी बच्चियों के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं।