Bhopal: MPPSC द्वारा कोर्ट से एफिडेविट वापस लेने की मांग पर आरोप, पटवारी बोले OBC आरक्षण नहीं देना चाहती सरकार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर फिर से सियासत गर्मा गई है। राज्य लोक सेवा आयोग (एमपी-पीएससी) ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने पिछले जवाब को वापस लेने का आवेदन किया है। आयोग ने बताया कि 19 अगस्त को दाखिल हुआ काउंटर एफिडेविट गलती से प्रस्तुत हो गया था, जिसमें 27% आरक्षण की याचिकाओं को सुनवाई योग्य न बताते हुए खारिज करने की मांग की गई थी। अब आयोग ने बिना शर्त माफी मांगते हुए नया एफिडेविट दाखिल करने की अनुमति मांगी है।

Bhopal: Politics On Obc Reservation In Mp After Court's Comment, Patwari  Said- Bjp Only Wants To Take Votes Fr - Amar Ujala Hindi News Live - Bhopal: कोर्ट की टिप्पणी के बाद Mp में Obc आरक्षण पर सियासत, पटवारी बोले-obc से  सिर्फ वोट लेना चाहती है भाजपा

इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि “मोहन सरकार ओबीसी को 27% आरक्षण देने के पक्ष में नहीं है, इसलिए वह झूठे आक्षेप लगाकर जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना चाहती है।”

पटवारी ने कहा कि जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार के रुख को उजागर किया, तो भाजपा ने पूरा तंत्र लगाकर उन पर ही झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए। लेकिन, सच्चाई छिपाई नहीं जा सकती और इसी दबाव के चलते सरकार को कोर्ट में दिया अपना जवाब वापस लेना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने न्यायालय के समक्ष भविष्य में ऐसे “ग़लत तथ्यों” को न रखने का आश्वासन दिया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई