Top News: जम्मू-कश्मीर में बारिश, 115 साल का रिकॉर्ड टूटा; कैबिनेट से करोड़ों की परियोजनाएं स्वीकृत; सुर्खियां

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

J&K: Three killed, over 100 rescued as heavy rain wreaks havoc in Ramban -  The Hindu

जम्मू-कश्मीर में दो दिन में रिकॉर्ड बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। श्रीमाता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 34 हो गई। नदियों में उफान के कारण कई प्रमुख पुलों, घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सहित सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। सेना समेत सभी एजेंसियां बचाव में जुटी हैं। बाढ़ग्रस्त इलाकों से अब तक 10,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। इसके अलावा, केंद्रीय कैबिनेट ने बिहार समेत पांच राज्यों को 12 हजार करोड़ रुपये की चार रेलवे परियोजनाओं का तोहफा दिया है। इन राज्यों में नई रेलवे लाइन बिछाने के साथ ही ट्रैक दोहरीकरण का काम कराया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के पुनर्गठन को भी मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने इस पर 7,332 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय को स्वीकृति दी। इसके अलावा, भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा आज डायमंड लीग फाइनल में खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगे। उनका लक्ष्य इस सत्र में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ 90 मीटर से ऊपर के थ्रो को दोहराते हुए खिताब जीतना है। चोपड़ा ने इस साल डायमंड लीग के केवल दो चरणों में भाग लिया और 15 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। वह 2022 में ट्रॉफी जीत चुके हैं और इस बार दोबारा खिताब पर कब्जा जमाने की तैयारी में हैं।

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 28 August 2025 Updates on amar ujala

जम्मू-कश्मीर में बारिश ने 115 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 34 हुई मृतक संख्या
जम्मू-कश्मीर में दो दिन में रिकॉर्ड बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। श्रीमाता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 34 हो गई। नदियों में उफान के कारण कई प्रमुख पुलों, घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सहित सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। सेना समेत सभी एजेंसियां बचाव में जुटी हैं। बाढ़ग्रस्त इलाकों से अब तक 10,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है।

 

 

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई