
मीरगंज। बेटे के साथ बाइक से बेटी को दवा दिलवाने जा रही महिला से मंगलवार दोपहर बाइक सवार लुटेरों ने कुंडल छीन लिया, जिससे महिला रोड पर गिरकर गंभीर घायल हो गई। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोहल्ला मेवात निवासी प्रदीप अपनी मां शांति देवी और बहन नीतू को लेकर एक अस्पताल से दवा दिलाने बाइक से जा रहे थे। जैसे ही तीनों लोग फ्लाईओवर से उतरकर गांव कुल्छा खुर्द के पास पहुंचे। पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवक उनके पास आ धमके। बदमाशों ने शांति देवी के दाहिने कान से कुंडल खींच लिया। इस बीच शांति देवी नीचे गिरकर घायल हो गई और बदमाश रामपुर की ओर भाग गए।
घटना के बाद राहगीरों ने घायल महिला को अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि वारदात की जानकारी मिली है। पुलिस सीसी कैमरे चेक कर रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है।