GATE 2026 Syllabus Change: गेट को लेकर इस बार कई बड़े बदलाव किए गए हैं। आईआईटी गुवाहाटी ने न केवल रजिस्ट्रेशन डेट को आगे बढ़ाया है, बल्कि आवेदन शुल्क में भी बढ़ोतरी की है। इसके अलावा उम्मीदवारों को अब दो पेपर देने का विकल्प भी मिलेगा।

GATE 2026 Registration: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा 2026 में इस बार तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। आईआईटी गुवाहाटी ने हाल ही में रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी थी, इस बार सिलेबस भी अपडेट किया है और साथ ही आवेदन शुल्क भी बढ़ा दी गई है। बता दें कि पहले रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त से शुरू होना था, लेकिन अब आवेदन 28 अगस्त 2025 से किए जा सकेंगे।
नए शेड्यूल पर एक नजर
आईआईटी गुवाहाटी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवार बिना लेट फीस के 28 सितंबर 2025 तक आवेदन कर पाएंगे। वहीं, लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 9 अक्तूबर 2025 तय की गई है।
परीक्षा में जोड़ा गया नया पेपर
इस बार GATE 2026 में इंजीनियरिंग साइंस (XE) के अंतर्गत ऊर्जा विज्ञान का नया पेपर जोड़ा गया है। हालांकि, कुल परीक्षा पत्रों की संख्या 30 ही रहेगी। परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में दो शिफ्टों में होगी – सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
गेट 2026 के लिए आवेदन शुल्क में वृद्धि की गई है। पिछले साल यानी गेट 2025 में जनरल कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए फीस 1800 रुपये थी (लेट फीस के साथ 2300 रुपये)। वहीं, इस बार गेट 2026 में यह शुल्क बढ़कर 2000 रुपये हो गया है और लेट फीस के साथ 2500 रुपये जमा करनी होगी। महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए शुल्क 1,000 रुपये (लेट फीस के साथ 1,500 रुपये) है।
सिलेबस में भी बदलाव
अब उम्मीदवारों को एक की बजाय दो पेपर देने का विकल्प मिलेगा, लेकिन यह तभी संभव होगा जब चुने गए विषय मान्य पेपर कॉम्बिनेशन में शामिल हों। इसकी पूरी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। उदाहरण के लिए, AE पेपर केवल CE, ME या XE (Engineering Sciences) के साथ ही लिया जा सकता है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेटेड सिलेबस और गाइडलाइंस को जरूर चेक करें।