Anupam Kher: पत्नी किरण के प्यार में अनुपम ने किया था यह खास काम, वीडियो शेयर कर बोले- 40वीं सालगिरह मुबारक

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Anupam-Kirron Wedding Anniversary: अनुपम खेर और किरण खेर की शादी को आज 40 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर कपल ने एक-दूसरे को खास अंदाज में शादी की शुभकामनाएं दी हैं। जानिए अनुपम ने क्या कुछ लिखा।

Anupam Kher Talks About His First Meeting With Kirron Kher, 'Later When She  Had Problems In Her Marriage...' | Movies News - News18

विस्तार

बॉलीवुड के वर्सटाइल अभिनेता अनुपम खेर आज अपनी शादी की 40वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी किरण खेर के लिए एक लंबा-चौड़ा दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है। जबकि किरण खेर ने भी अनुपम को शादी की सालगिरह की मुबारकवाद देते हुए एक पोस्ट किया है। जानते हैं कपल ने किस तरह दी एक-दूसरे को शुभकामनाएं।

अनुपम ने याद किया कैसे किरण को दिया था एक खास तोहफा
अभिनेता अनुपम खेर ने शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें इंटरनेशनल एक्टर सैम ह्यूगन और कैट्रियोना बाल्फ किरण को उनकी बीमारी के वक्त शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, ‘40वीं सालगिरह मुबारक प्यारी किरण। ऐसा लग रहा है जैसे पूरी जिंदगी हो। हमारे मामले में तो यह पूरी जिंदगी ही है। 10 साल की खूबसूरत दोस्ती और 40 साल की शादी। हमने कई मुश्किल दौर देखे हैं। लेकिन हमने इस वक्त को बहुत ही शालीनता, गरिमा और प्यार के साथ जिया है।

शुरुआती कई साल तक हमने एक-दूसरे को तोहफे दिए और फिर फूलों का गुलदस्ता भेजा। लेकिन जब तुम बीमार पड़ीं, उस समय तुम्हारी पसंदीदा सीरीज ‘आउटलैंडर’ थी। तुमने हर एपिसोड को बार-बार देखा और तुम्हे सीरीज की लीड कैरेक्टर क्लेयर और जेमीफ्रेजर से प्यार हो गया था। उस साल मैंने कुछ बहुत ही खास किया और मुझे इस बात की खुशी है। लंदन में अपने एजेंट रूथयंग के माध्यम से मैंने किसी तरह आपके पसंदीदा किरदार निभाने वाले अभिनेताओं कैटरियोना बाल्फ और सैम ह्यूगन से एक पर्सनलाइज्ड वीडियो के लिए संपर्क किया ताकि तुम जल्द ठीक हो जाओ।’

Anupam Kher admits marriage with Kirron Kher is not the best - India Today

अनुपम बोले- हमारी साथ में तस्वीरें मेरे पास खत्म हो गईं
अपनी पोस्ट में अभिनेता ने आगे लिखा कि वीडियो ने उस कठिन समय में तुम्हारे चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान ला दी। इस अद्भुत काम के लिए सैम ह्यूगन और कैटरियोना बाल्फ का मैं शुक्रिया अदा नहीं कर सकता है। चूंकि मेरे पास हमारी साथ में तस्वीरें खत्म हो गई हैं, तो यहां वह वीडियो है। आशा है कि यह वीडियो आज भी तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान लाता होगा। हमेशा प्यार और प्रार्थनाएं। इसके साथ ही अनुपम ने हैप्पी एनिवर्सरी का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है।

किरण ने अनुपम को बताया सबसे अच्छा दोस्त
किरण खेर ने इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इसके साथ ही किरण ने लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी अनुपम। मेरे सबसे अच्छे दोस्त और पार्टनर। इन सभी शानदार वर्षों के लिए शुक्रिया। मेरे जीवन के सबसे अच्छे साल तुम्हारे साथ बीते। हमने साथ में दुनिया घूमी, हंसे और हर पल का आनंद लिया। भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे। ढेर सारा प्यार और सालगिरह मुबारक।’

Anupam Kher Shares Unseen Photos On Wife Kirron Kher On Her Birthday Pics  Goes Viral On Internet - Amar Ujala Hindi News Live - Anupam Kher:अनुपम खेर  ने किरण खेर को खास

1985 में अनुपम-किरण ने की थी शादी
अनुपम खेर और किरण खेर ने साल 1985 में शादी की थी। किरण की शादी पहले गौतम बेरी से हुई थी और 1981 में उनका एक बेटा सिकंदर हुआ था। हालांकि, बाद में किरण ने अनुपम से शादी कर ली

‘द बंगाल फाइल्स’ में नजर आएंगे अनुपम
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर आखिरी बार खुद की निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में नजर आए थे। यह फिल्म ऑटिज्म पर आधारित है, जिसमें एक ऑटिस्टिक लड़की तन्वी की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप हो गई थी। अब अनुपम खेर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में नज आएंगे। वो इस फिल्म में महात्मा गांधी की भूमिका निभा रहे हैं।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई