Suniel Shetty Angry: सुनील शेट्टी को उनकी दमदार आवाज और डायलॉग डिलीवरी के लिए पहचाना जाता है। अक्सर लोग उनकी इस स्टाइल को कॉपी भी करते हैं। लेकिन इस बार अभिनेता एक आर्टिस्ट पर भड़क उठे और उन्होंने उसे जमकर लताड़ लगा दी।

विस्तार
सुनील शेट्टी वो अभिनेता हैं, जिनके स्टाइल और डायलॉग डिलीवरी को काफी कॉपी किया जाता है। अक्सर उनकी फिल्म ‘धड़कन’ और कुछ अन्य फिल्मों के डायलॉग्स की मिमिक्री की जाती है। कई मौकों पर सुनील शेट्टी के सामने भी इस तरह की मिमिक्री की जाती है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुनील शेट्टी अपनी मिमिक्री सुनकर आर्टिस्ट पर भड़क गए।
सुनील शेट्टी ने बताई बदतर मिमिक्री
ये वायरल वीडियो भोपाल में हुए एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। जहां एक इवेंट के दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी भी मौजूद थे। उनके सामने ही एक आर्टिस्ट ने उनकी मिमिक्री की और उनकी स्टाइल में कुछ डायलॉग्स बोले। लेकिन इस बार ये मिमिक्री एक्टर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और वो आर्टिस्ट पर ही भड़क गए। वायरल वीडियो में सुनील शेट्टी मंच पर एक मिमिक्री कलाकार से कहते नजर आ रहे हैं, ‘ये भाईसाहब तब से अलग-अलग डायलॉग बोल रहे हैं जो मेरी आवाज में हैं ही नहीं। इतनी घटिया मिमिक्री मैंने कभी देखी ही नहीं है। जब सुनील शेट्टी बोलता है तब एक मर्द की तरह बोलता है। ये एक बच्चे की तरह बोल रह रहा था।’
ये वायरल वीडियो भोपाल में हुए एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। जहां एक इवेंट के दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी भी मौजूद थे। उनके सामने ही एक आर्टिस्ट ने उनकी मिमिक्री की और उनकी स्टाइल में कुछ डायलॉग्स बोले। लेकिन इस बार ये मिमिक्री एक्टर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और वो आर्टिस्ट पर ही भड़क गए। वायरल वीडियो में सुनील शेट्टी मंच पर एक मिमिक्री कलाकार से कहते नजर आ रहे हैं, ‘ये भाईसाहब तब से अलग-अलग डायलॉग बोल रहे हैं जो मेरी आवाज में हैं ही नहीं। इतनी घटिया मिमिक्री मैंने कभी देखी ही नहीं है। जब सुनील शेट्टी बोलता है तब एक मर्द की तरह बोलता है। ये एक बच्चे की तरह बोल रह रहा था।’
मिमिक्री आर्टिस्ट ने एक्टर से मांगी माफी
अभिनेता ने आगे आर्टिस्ट को नसीहत देते हुए कहा कि जब आप मिमिक्री करते हो तो अच्छी करनी चाहिए। खराब नकल नहीं करनी चाहिए किसी की। इस पर मिमिक्री आर्टिस्ट ने एक्टर से माफी मांगी और दावा किया कि वह सुनील की नकल करने की कोशिश नहीं कर रहे थे। इस पर अभिनेता ने कहा कि कोशिश करना भी मत, बेटा। अभी सुनील शेट्टी बनने में बहुत समय है। बाल बांधने से कुछ नहीं होता। सुनील शेट्टी बनने से पहले तुम्हें बहुत लंबा रास्ता तय करना है। सुनील ने मिमिक्री आर्टिस्ट को बच्चा कहा और कहा कि सुनील शेट्टी की एक्शन फिल्में देखी नहीं है इसने। कभी बोले तो आजमा भी सकता हूं। एक्टर की इस प्रतिक्रिया पर मिमिक्री आर्टिस्ट काफी शर्मिंदा महसूस करने लगा था।
अभिनेता ने आगे आर्टिस्ट को नसीहत देते हुए कहा कि जब आप मिमिक्री करते हो तो अच्छी करनी चाहिए। खराब नकल नहीं करनी चाहिए किसी की। इस पर मिमिक्री आर्टिस्ट ने एक्टर से माफी मांगी और दावा किया कि वह सुनील की नकल करने की कोशिश नहीं कर रहे थे। इस पर अभिनेता ने कहा कि कोशिश करना भी मत, बेटा। अभी सुनील शेट्टी बनने में बहुत समय है। बाल बांधने से कुछ नहीं होता। सुनील शेट्टी बनने से पहले तुम्हें बहुत लंबा रास्ता तय करना है। सुनील ने मिमिक्री आर्टिस्ट को बच्चा कहा और कहा कि सुनील शेट्टी की एक्शन फिल्में देखी नहीं है इसने। कभी बोले तो आजमा भी सकता हूं। एक्टर की इस प्रतिक्रिया पर मिमिक्री आर्टिस्ट काफी शर्मिंदा महसूस करने लगा था।