Farah Khan: कुक दिलीप संग फराह खान पहली बार पहुंचीं ऋषिकेश, गंगा आरती करते हुए वीडियो किया शेयर

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

farah khan rishikesh trip with cook dilip shares magical ganga aarti experience

विस्तार

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान अक्सर अपने कुक दिलीप के साथ मस्ती भरी बातचीत के वीडियोज शेयर करती रहती हैं। फिल्मों से इतर उनका नया अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इसी बीच फराह खान हाल ही में ऋषिकेश पहुंचीं और गंगा आरती में शामिल हुईं।

फराह खानकी ने  गंगा आरती 

फराह खान अपने मैनेजर कल्प शाह और दिलीप के साथ ऋषिकेश गई थीं। इस दौरान उन्होंने गंगा किनारे आयोजित आरती में भाग लिया। सिर पर दुपट्टा ओढ़े, हाथ जोड़कर आरती में लीन फराह की तस्वीरें उनके मैनेजर ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। तस्वीरों में दिलीप और कल्प भी उनके साथ बैठे नजर आए। एक तस्वीर में फराह खुद आरती करते हुए दिखाई दीं। इस मौके पर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – ‘पहली बार ऋषिकेश और कितना अद्भुत अनुभव रहा।’

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई