Punjab Crime:खेत में बुलाया और कर दी युवक की हत्या, पति-पत्नी ने मिलकर किया कांड, पड़ोसी को मारने की ये थी वजह

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बठिंडा। गांव बहमन दिवाना में 19 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले युवक गुरपाल सिंह का शव ट्यूबवेल की डिग्गी से बरामद हुआ था।Husband And Wife Arrested In Bathinda Youth Murder Case - Amar Ujala Hindi  News Live - Punjab Crime:खेत में बुलाया और कर दी युवक की हत्या, पति-पत्नी  ने मिलकर किया कांड, पड़ोसी

पुलिस जांच में सामने आया कि गुरपाल सिंह अपनी पड़ोसन रमनदीप कौर पर जबरदस्ती दबाव बना रहा था। विरोध करने पर उसने महिला के पति नामदेव सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी। लगातार दबाव से परेशान दंपती ने युवक को ठिकाने लगाने की साजिश रची।

योजना के तहत रमनदीप कौर ने गुरपाल को खेत बुलाया, जहां दोनों ने मिलकर चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को डिग्गी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी नामदेव सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई