Sanju Samson: एशिया कप से पहले संजू सैमसन का धमाका, 42 गेंदों में शतक के साथ ठोका प्लेइंग 11 के लिए दावा

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

इन दिनों सैमसन केरल क्रिकेट लीग में कोचि ब्लू टाइगर्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। रविवार को एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ मैच में स्टार बल्लेबाज ने 51 गेंदों में 121 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

संजू सैमसन की सीएसके में एंट्री? आईपीएल 2025 के बाद अब इस लीग में खेलेंगे |  Will Sanju Samson Play For CSK in IPL 2026 Big Report For indian Cricketer

विस्तार

एशिया कप की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। नौ सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। इससे पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने धमाकेदार प्रदर्शन के साथ सनसनी फैला दी है। उन्होंने 42 गेंदों में शतक लगाकर प्लेइंग 11 के लिए दावा मजबूत किया है।

सैमसन का तूफानी शतक
इन दिनों सैमसन केरल क्रिकेट लीग में कोचि ब्लू टाइगर्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। रविवार को एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ मैच में स्टार बल्लेबाज ने 51 गेंदों में 121 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 14 चौके और छह छक्के लगाए और 237 रनों के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

मोहम्मद आशिक ने दिलाई रोमांचक जीत
सैमसन ने मोहम्मद शानू (39 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 89 रनों की विशाल साझेदारी की। उनके आउट होने के बाद, मोहम्मद आशिक ने 18 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 45* रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने आखिरी गेंद पर शराफुद्दीन को लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाकर मैच का रोमांचक अंत किया और जीत के लिए जरूरी छह रन पूरे कर लिए।

गिल-सैमसन दोनों टीम में शामिल 
भारत ने अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए हाल ही में 15 सदस्यीय टीम घोषित की थी जिसमें गिल को भी मौका दिया गया था। गिल पिछले कुछ समय से टी20 टीम से बाहर थे और उनकी अनुपस्थिति में सैमसन ओपनिंग के लिए उतर रहे थे। अब दोनों टीम में शामिल हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन किस तरह प्लेइंग-11 का संयोजन तैयार करता है।

दरअसल, शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी से संजू सैमसन का प्लेइंग 11 में जगह बना पाना मुश्किल माना जा रहा है। गिल को अभिषेक के साथ ओपनिंग करते देखा जा सकता है, जबकि विकेटकीपर के तौर पर 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जितेश शर्मा को शामिल किया गया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कप्तान सूर्यकुमार यादव किसे मौका देते हैं और किसे बाहर बिठाते हैं।

 

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई