Israel Attack Gaza: इस्राइल का गाजा पर बड़ा हमला, 15 की मौत; लेबनान से सेना हटाने पर नेतन्याहू ने दिया ये ऑफर|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

दक्षिणी गाजा के नासिर अस्पताल पर इस्राइली हवाई हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए। अस्पताल पहले से ही दवाओं और स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। इसी बीच इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने संकेत दिया कि अगर लेबनान हिजबुल्ला को 2025 तक निशस्त्र करता है तो इस्राइल अपनी सेना को वहां से हटा सकता है।

Israel big attack on Gaza many killed Netanyahu offer to withdraw army from Lebanon after surender of hamas

विस्तार

गाजा पट्टी और लेबनान से जुड़ी घटनाओं ने पश्चिम एशिया में तनाव को और बढ़ा दिया है। दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े नासिर अस्पताल पर इस्राइल ने हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकेत दिया है कि अगर हिजबुल्ला को निशस्त्र किया गया तो इस्राइल लेबनान से अपनी सेना हटा सकता है|

गाजा के खान यूनिस इलाके में स्थित नासिर अस्पताल को सोमवार को निशाना बनाया गया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अस्पताल की चौथी मंजिल पर दो मिसाइलें दागी गईं। पहला हमला सीधे मंजिल पर हुआ और दूसरा कुछ देर बाद तब किया गया जब राहतकर्मी मौके पर पहुंचे थे। इसे ‘डबल-टैप स्ट्राइक’ कहा गया। इस हमले में कम से कम 15 लोगों की जान गई, जिसमें कई पत्रकार भी शामिल हैं।
लंबे समय से जूझ रहा नासिर अस्पताल
नासिर अस्पताल दक्षिणी गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल है। यह लगातार 22 महीनों से चल रहे युद्ध के बीच कई हमलों और छापों को झेल चुका है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दवाओं और स्टाफ की भारी कमी के बावजूद यह अब भी मरीजों की सेवा कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि हालात इतने बिगड़े हुए हैं कि बुनियादी चिकित्सा सेवाओं को भी संभालना मुश्किल हो रहा है।

लेबनान पर इस्राइल का रुख
इसी बीच, इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने लेबनानी कैबिनेट के हालिया फैसले का स्वागत किया जिसमें हिजबुल्ला को 2025 के अंत तक निशस्त्र करने का प्रस्ताव है। नेतन्याहू ने कहा कि अगर लेबनान इस दिशा में ठोस कदम उठाता है तो इस्राइल अपनी सेना को चरणबद्ध तरीके से दक्षिणी लेबनान से हटा सकता है।

हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच गतिरोध
पिछले साल नवंबर में अमेरिका की मध्यस्थता से इस्राइल-हिजबुल्ला युद्ध पर रोक लगी थी। हालांकि, हिजबुल्ला ने साफ कर दिया कि जब तक इस्राइल लेबनान की पांच पहाड़ियों से पीछे नहीं हटता और लगभग रोज होने वाले हवाई हमलों को बंद नहीं करता, तब तक वह निशस्त्रीकरण पर बात नहीं करेगा। इन हमलों में अब तक सैकड़ों लोग मारे या घायल हो चुके हैं, जिनमें ज्यादातर हिजबुल्ला के सदस्य शामिल हैं।

अमेरिकी दबाव और भविष्य की राह
बेरूत पर अमेरिका लगातार दबाव बना रहा है कि हिजबुल्ला को कमजोर किया जाए। संगठन पहले ही 14 महीने लंबे युद्ध में काफी नुकसान झेल चुका है और इसके कई बड़े नेता मारे जा चुके हैं। अब देखना यह होगा कि लेबनान सरकार हिजबुल्ला को निशस्त्र करने में कितनी सफल होती है और क्या इस्राइल सचमुच अपनी सेना हटाता है। फिलहाल गाजा और लेबनान, दोनों ही मोर्चों पर तनाव कायम है।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई