Dil Madharaasi Trailer Release: एआर मुरुगदास की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘दिल मद्रासी’ का ट्रेलर रिलीज। शिवकार्तिकेयन का दिखा एक्शन अवतार।

विस्तार
‘गजनी’ और ‘सिकंदर’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्देशक एआर मुरुगदास अब एक नई फिल्म ‘दिल मद्रासी’ लेकर आ रहे हैं। ये एक्शन पैक्ड फिल्म होगी। इस फिल्म में अभिनेता शिवकार्तिकेयन प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।
एक्शन से भरपूर है ट्रेलर
‘दिल मद्रासी’ का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन से भरा हुआ है। इसमें एक्शन, इमोशन के साथ कमाल का बैकग्राउंड म्यूजिक भी सुनाई दे रहा है, जो इस ट्रेलर को और भी रोचक बनाता है। ट्रेलर में शिवकार्तिकेयन दमदार एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं, जिससे ये साबित होता है कि फिल्म एक्शन-थ्रिलर से भरपूर होने वाली है। फिल्म में दिग्गज संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत है, जो इस फिल्म को और भी खास बनाता है। फिल्म का ट्रेलर देखकर दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है। फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
‘दिल मद्रासी’ के जरिए शिवकार्तिकेयन पहली बार एआर मुरुगदास की किसी फिल्म में नजर आएंगे। दोनों के पहली बार साथ आने से दर्शक इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म का निर्माण श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले किया गया है। अब एक्शन से भरपूर ये ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए और उत्साहित हो गए हैं।
ये कलाकार भी आएंगे नजर
एआर मुरुगदास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शिनकार्तिकेयन के अलावा रुक्मिणी वासंथ के साथ विद्युत जमवाल, बिजू मेनन, शबीर और विक्रांत सरीखे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। दर्शक इस फिल्म को 5 सिंतबर को देखने के लिए उत्साहित हैं।