Jammu News: मौसम के प्रभाव की सीएम कार्यालय कर रहा निगरानी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Heavy Rain In Jammu And Kashmir, Cloudburst And Landslide Warning In Jammu And Kashmir In Next 72 Hours - Amar Ujala Hindi News Live - जम्मू-कश्मीर:भारी बारिश... कठुआ में नेशनल हाइवे पर

जम्मू। प्रदेश में मौसम के बिगड़े मिजाज की निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से हो रही है। बाढ़ और आपदा नियंत्रण कक्ष सक्रिय हो गए हैं। सीएमओ तक पल-पल का अपडेट केंद्रों के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। इनके आधार पर आवश्यक दिशानिर्देश संबंधित क्षेत्रों के विभागों को दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तमाम विभागों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में खराब मौसम की निगरानी उनका कार्यालय खुद कर रहा है। मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी को देखते हुए सभी विभागों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हुआ है। नदी-नालों का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। प्रदेश भर में बाढ़ और आपदा के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष सक्रिय हो गए हैं। प्रभावित इलाकों में जलभराव रोकने और बिजली व पेयजल आपूर्ति को बहाल करने को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

उमर ने कहा, जलभराव वाले इलाकों में नालियां बनाकर पानी को निकालने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी, बिजली, जलशक्ति, खाद्य आपूर्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी लगातार सीएमओ से चर्चा के बाद उन्हें आगामी दिनों के लिए प्रर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई