Captain Vijayakanth: 100वीं फिल्म हुई री-रिलीज, सिंगिंग शो में विशेष सम्मान; कुछ यूं विजयकांत किए जा रहे याद

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Captain Vijayakanth Birth Anniversary: आज 25 अगस्त को साउथ के दिवंगत अभिनेता-राजनेता कैप्टन विजयकांत की 73वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। जानिए उन्हें किस तरह याद कर रहे फैंस।

Vijayakanth Death LIVE Updates DMDK Leader Actor Captain Vijayakanth Last  Rites Funeral Political Leaders Celebs Last Respect Latest News |  Vijayakanth LIVE Update: விஜயகாந்த் உடலுக்கு அதிமுக பொதுச்செயலாளர் ...

विस्तार

साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में कैप्टन विजयकांत एक ऐसे अभिनेता के रूप में शुमार थे, जिन्हें तमिल फिल्मों में अभिनय के अलावा राजनीति में भी शानदार योगदान के लिए जाना जाता था। आज 25 अगस्त को दिवंगत अभिनेता की 73वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। इस खास अवसर उन्हें अलग-अलग तरीके से श्रद्धांजलि दी जा रही हैं। जानिए किस तरह से दिवंगत अभिनेता को किया जा रहा याद।

कैसी मिली कैप्टन की उपाधि?
विजयकांत का जन्म 25 अगस्त 1952 को तमिलनाडु के मदुरै जिले में हुआ था। अभिनेता ने 100 से अधिक तमिल फिल्मों में काम किया था। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 1979 में एमए काजा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इनिक्कुम इलमई’ से की थी। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘सत्तम ओरु इरुत्तराई’ से मिली। लेकिन दिवंगत अभिनेता को कैप्टन की उपाधि उनकी 100वीं फिल्म ‘कैप्टन प्रभाकरण’  के बाद मिली, वो भी एक्टर को ये नाम उनके फैंस ने दिया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

फिल्म को री-रिलीज कर उन्हें किया याद
25 अगस्त 2025 को उनकी 73वीं जयंती से ठीक पहले विजयकांत की 100वीं फिल्म ‘कैप्टन प्रभाकरण’ को 4K में फिर से रिलीज किया गया। उनकी पत्नी प्रेमलता विजयकांत और उनके बेटे विजय प्रभाकरन ने भी इस फिल्म को दोबारा रिलीज होते देखा। फिल्म को री रिलीज करने के फैसले से अभिनेता के प्रति सम्मान और प्यार प्रकट किया गया।

तमिल सिंगिग शो में प्रसारित होगा स्पेशल शो
सिर्फ फिल्मों ही नहीं, बल्कि टेलीविजन की दुनिया में भी दिवंगत अभिनेता विजयकांत को श्रद्धांजलि दी जा रही है। तमिल लोकप्रिय टीवी शो, ‘सा रे गा मा पा सीनियर्स सीजन 5’ में एक स्पेशल एपिसोड प्रसारित हो रहा है। यह एपिसोड अभिनेता के लिए श्रद्धांजलि है। इस शो में उनके बेटे विजय प्रभाकरण विशेष अतिथि के रूप में मौजूद होंगे। प्रतियोगी दिवंगत एक्टर के लोकप्रिय गीत गाएंगे।

71 साल की उम्र में हुआ निधन
28 दिसंबर 2023 की सुबह अभिनेता विजयकांत का निधन हो गया था। अभिनेता ने 71 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई