Gurugram News: हत्यारोपी पति को एक दिन के रिमांड पर लिया

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

gurugram crime man arrested for killing woman husband after kidnapped  गुरुग्राम: रेप के आरोपी ने पीड़िता के पति का अपहरण कर मार डाला, दफनाई लाश,  Ncr Hindi News - Hindustan

घरेलू विवाद में झगड़ा होने पर पत्नी की गला दबाकर की थी हत्या

गुरुग्राम। नाहरपुर गांव में बृहस्पतिवार को आपसी झगड़े में पत्नी के सिर में बेलन मारने के बाद चुन्नी से गला दबाकर हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने रविवार को हत्यारोपी राजेंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था। पुलिस अब निशा हत्या मामले में उससे पूछताछ करेगी। मृतका के मामा की शिकायत पर मानेसर थाने की पुलिस मामला दर्ज किया है।

मानेसर थाना के नाहरपुर गांव में बृहस्पतिवार की दोपहर हुए झगड़े में राजेंद्र ने आवेश में आकर चुन्नी से पत्नी निशा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। दोनों नाहरपुर गांव में किराये पर रहते थे। जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि राजेंद्र को एक दिन रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई