
रविवार सुबह लगभग 10 बजे सेक्टर-आठ के पास हुआ हादसा, घायलों की हालत खतरे से बाहर
फरीदाबाद। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार एसयूवी चालक ने एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर एलिवेटेड फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराया और उसके दो हिस्से हो गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक, उनकी पत्नी व दो बच्चे घायल हो गए। कार चालक को हादसे में चोट नहीं लगी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही क्रेन बुलाकर ट्रैक्टर को साइड कराया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि बीपीटीपी थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
एक्सप्रेसवे पर यह हादसा रविवार सुबह लगभग 10 बजे दिल्ली से पलवल जाने वाली साइड में हुआ। सेक्टर-आठ के पास एसयूवी ने ट्रैक्टर को साइड से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार काफी स्पीड में थी। इसके चलते टक्कर लगते ही ट्रैक्टर एलिवेटेड फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराकर दो हिस्सों में बिखर गया। इतना ही नहीं, ट्रैक्टर चालक, उसकी पत्नी व दो बच्चे उछलकर सड़क पर गिरे और घायल हो गए।
घायलों में ट्रैक्टर चालक राजस्थान जोधपुर निवासी सुभाष राव, उनकी पत्नी लीला देवी, आठ साल की बेटी पायल और तीन साल का बेटा देवा शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही बीपीटीपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चारों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घायल सुभाष राव के भाई सुरेश ने बताया कि सुभाष बुढैना गांव में किराये पर रहकर ट्रैक्टर चलाता है। वे ट्रैक्टर पर सवार होकर सीकरी जा रहे थे कि ये हादसा हो गया। हादसे में उन्हें गंभीर चोट लगी है। सुभाष और उनकी पत्नी को फ्रैक्चर हुए हैं और बच्चों को भी काफी चोट लगी है
वहीं एसयूवी चालक अफजल दिल्ली के मुखर्जी नगर का रहने वाला है। वो एक निजी कंपनी में साइबर सुरक्षा ऑडिटर के पद पर कार्यरत है। वो गुरुग्राम में अपने दोस्त की बेटी के जन्मदिन के चलते गया था और वहां से वापस दिल्ली लौटने के दौरान ये हादसा हुआ। गनीमत रही कि उसे हादसे में चोट नहीं लगी।