
घरेलू विवाद में झगड़ा होने पर पत्नी की गला दबाकर की थी हत्या
गुरुग्राम। नाहरपुर गांव में बृहस्पतिवार को आपसी झगड़े में पत्नी के सिर में बेलन मारने के बाद चुन्नी से गला दबाकर हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने रविवार को हत्यारोपी राजेंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था। पुलिस अब निशा हत्या मामले में उससे पूछताछ करेगी। मृतका के मामा की शिकायत पर मानेसर थाने की पुलिस मामला दर्ज किया है।
मानेसर थाना के नाहरपुर गांव में बृहस्पतिवार की दोपहर हुए झगड़े में राजेंद्र ने आवेश में आकर चुन्नी से पत्नी निशा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। दोनों नाहरपुर गांव में किराये पर रहते थे। जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि राजेंद्र को एक दिन रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।