जांच के दौरान विक्रम ने खुलासा किया कि उसने नशीली गोलियां अर्जुन नगर निवासी जसमेर और खुराना रोड के साहिल से खरीदी थीं। गौरतलब है कि आरोपी साहिल पहले ही सीआईए-1 की टीम द्वारा एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।पुलिस पड़ताल में सामने आया कि जसमेर ने ये गोलियां जींद जिले के कुचराना कलां निवासी गोपाल किशन से खरीदी थीं। वहीं गोपाल किशन ने यह खेप दशमेश कॉलोनी निवासी प्रगट सिंह से ली थी।
बरामद हुई ड्रग मनी
पुलिस ने जसमेर, गोपाल किशन और प्रगट सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से क्रमशः ₹5,500, ₹4,500 और ₹5,000 की ड्रग मनी भी जब्त की। आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।