Kaithal News: नशीली दवाएं सप्लाई करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

जांच के दौरान विक्रम ने खुलासा किया कि उसने नशीली गोलियां अर्जुन नगर निवासी जसमेर और खुराना रोड के साहिल से खरीदी थीं। गौरतलब है कि आरोपी साहिल पहले ही सीआईए-1 की टीम द्वारा एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।पुलिस पड़ताल में सामने आया कि जसमेर ने ये गोलियां जींद जिले के कुचराना कलां निवासी गोपाल किशन से खरीदी थीं। वहीं गोपाल किशन ने यह खेप दशमेश कॉलोनी निवासी प्रगट सिंह से ली थी।नशीली गोलियां सप्लाई करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, कैथल पुलिस की बड़ी  कार्रवाई - Kaithal News Police Busts Drug Racket Arrests Suppliers

बरामद हुई ड्रग मनी

पुलिस ने जसमेर, गोपाल किशन और प्रगट सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से क्रमशः ₹5,500, ₹4,500 और ₹5,000 की ड्रग मनी भी जब्त की। आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई