BSSC Recruitment 2025: बिहार में 10वीं पास के लिए भर्ती, 3727 ऑफिस अटेंडेंट पदों के लिए आज से आवेदन शुरू|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

BSSC Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ऑफिस अटेंडेंट (कार्यालय परिचारी) पदों को भराने के लिए भर्ती निकली है। जिसके लिए आज से आवेदन शुरू हो रहे हैं। भर्ती से जुड़ी विवरण के लिए नीचे पढ़ें…

BSSC Recruitment 2025: Applications Begins for 3727 Office Attendant Posts for 10th Pass Candidates Today

विस्तार

Bihar Office Attendant Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने ऑफिस अटेंडेंट (कार्यालय परिचारी) के कुल 3,727 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 25 अगस्त 2025 से शुरू कर दी है। यह भर्ती बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने के लिए निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in या www.onlinebssc.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है

कहां-कितनी रिक्तियां हैं?

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की इस भर्ती के तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ऑफिस अटेंडेंट (कार्यालय परिचारी) पदों को भरा जाएगा। कुल 3,727 पदों में से सबसे अधिक 1,138 रिक्तियां पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में हैं, जबकि भवन निर्माण विभाग में 500 पद निर्धारित किए गए हैं। शेष पद बिहार सरकार के अन्य मंत्रालयों और विभागों में कार्यालय सहायकों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए रखे गए हैं|

शैक्षणिक योग्यता-आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास (मैट्रिकुलेशन) होना अनिवार्य है। यानी अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की हो।

आयु सीमा की बात करें तो इसकी गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी। सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, सामान्य वर्ग की महिलाओं को अधिकतम 40 वर्ष तक आवेदन की अनुमति है। इसके अलावा, अन्य पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 साल की आयु में छूट प्रदान की गई है।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 540 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के केवल बिहार निवासी अभ्यर्थियों, दिव्यांग उम्मीदवारों और बिहार की सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को भी 540 रुपये शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) आयोजित की जाएगी, जिसमें सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और विज्ञापन आयोग बाद में जारी करेगा।

प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार की होगी और इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है। प्रश्न तीन विषयों से पूछे जाएंगे:

  • सामान्य अध्ययन- 40 अंक
  • सामान्य गणित- 30 अंक
  • सामान्य हिन्दी- 30 अंक

प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग लागू होगी। यह परीक्षा मेरिट सूची तैयार करने का पहला चरण होगी, जिसके आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई