Top News: अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, महाराष्ट्र में तेजस्वी के खिलाफ FIR और यूपी में भारी बारिश की चेतावनी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Top News: अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, महाराष्ट्र में तेजस्वी के खिलाफ FIR  और यूपी में भारी बारिश की चेतावनी

नियाग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी लौट रही एक टूरिस्ट बस शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को पेम्ब्रोक के पास I-90 हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और कई के घायल होने की खबर है। बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे, इनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे। रिपोर्ट के मुताबिक, बस में भारत, चीन, फिलीपीन समेत कई देशों के यात्री सवार थे। इसके अलावा, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में शुक्रवार को पूर्व बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट ट्वीट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। शिकायत गढ़चिरौली के बीजेपी विधायक मिलिंद नारोटे ने दर्ज कराई है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में मानसून के दोबारा सक्रिय होने से मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रुक-रुककर कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। आज के लिए कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी, आगरा समेत प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 59 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है।

Winter Storm In US,अमेरिका में भीषण बर्फबारी से बिगड़े हालात, मौसम विभाग ने  बर्फीले तूफान की दी चेतावनी - heavy snowfall in us weather department warns  of blizzard in many states -

UP Weather: आज दक्षिण और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में मानसून के दोबारा सक्रिय होने से मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रुक-रुककर कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। आज के लिए कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी, आगरा समेत प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 59 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई