Govinda: तलाक की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर दिखे गोविंदा; यूजर्स बोले- तलाक नंबर 1, बताया पब्लिसिटी स्टंट

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Govinda Viral Video: अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच तलाक की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इसी बीच अभिनेता का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसपर नेटिजंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Govinda switches between a jolly and sombre mood at the airport where he's  greeted by paps and ...

विस्तार

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी के बीच तलाक की अफवाहें इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, आपको बताते चलें कि गोविंदा के मैनेजर ने तलाक की खबरों को पूरी तरह से झूठा बताया है। अब सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया। इसे देख नेटिजंस के रिएक्शंस आ रहे हैं। आइए देखें वायरल वीडियो और जानें कि क्या बोले यूजर्स।

सीटी मारते दिखे गोविंदा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अभिनेता गोविंदा को एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वह व्हाइट कलर की शर्ट-पैंट और कोट पहने दिख रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ब्लैक कलर को गॉगल लगाया हुआ है, जो उनके लुक को डैशिंग बना रहा है। साथ ही वीडियो की शुरुआत में देखा जाता है कि अभिनेता किसी को सीटी मारकर अपने पास बुलाते हैं। फिर एक्टर अपने फैंस को प्यार देते हैं और उनके साथ कुछ फोटोज भी क्लिक कराते दिखते हैं।

नेटिजंस ने की खिंचाई
इस वीडियो के सामने आते ही नेटिजंस इसपर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘ये होता है जब इंसान पूरा फ्री होता है, अब स्मार्ट और कॉन्फिडेंट लग रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा, ‘कोई तलाक नहीं होगा, सब पब्लिक स्टंट है इनका।’ एक और यूजर ने कहा, ‘ये खुशी का राज क्या है।’ वहीं एक ने कमेंट में लिखा, ‘तलाक नंबर 1।’ इसके अलावा  एक अन्य यूजर ने कहा, ‘आजकल पैसों के चक्कर में सब महिलाएं तलाक ले रही हैं।’

कब हुई थी गोविंदा-सुनीता आहूजा की शादी?
गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं- टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा। कुछ समय पहले भी तलाक की खबरें आई थीं,  जिसे सुनीता आहूजा ने खारिज किया था । उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि जब तक मैं खुद ना बोल दूं कि मैं गोविंदा से अलग हो रही हूं तब तक किसी की भी बात और खबर पर यकीन मत करिए।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA