Consumer Right: क्या मॉल में बिलिंग काउंटर पर जरूरी होता है अपना मोबाइल नंबर देना? जानें नियम और अपना अधिकार|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

Billing Counter Par Mobile Number Dena Jaruri Hai Kya: अगर आप भी मॉल या किसी दुकान पर खरीदारी के लिए जाते हैं, तो कई जगह आपका मोबाइल नंबर बिल निकालने के लिए मांगा जाता होगा। पर क्या ऐसा करना जरूरी है?

Consumer Rights Is Giving Mobile Number at Mall Billing Counter Mandatory Know Rules and Your Rights in Hindi

Consumer Rights Is Giving Mobile Number at Mall Billing Counter: भले ही आजकल लोग ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, लेकिन आज भी एक बड़ी तबका अपनी जरूरत का सामान खरीदने दुकान या मॉल जाता ही है। ऑनलाइन शॉपिंग के कई फायदे तो हैं जैसे, कहीं जाना नहीं पड़ता और सामान घर पर ही आ जाता है। पर आप जो चीज मंगा रहे हैं वो सही है या नहीं, ये तो पता तभी चल पाता है जब वो चीज आपके पास आ जाती है।

इसलिए अपनी पसंद की चीज खरीदने के लिए और सही क्वालिटी चुनने के लिए लोग मॉल से खरीदारी करते हैं। पर आज के समय में लगभग हर किसी को जल्दी रहती है, लेकिन जब हम बिलिंग काउंटर पर पहुंचते हैं तो हमसे कई तरह की जानकारी भी ली जाती है जिसमें से एक है हमारा मोबाइल नंबर, लेकिन क्या बिलिंग काउंटर पर बिल लेने के लिए मोबाइल नंबर देना जरूरी है? क्या इसके बिना बिल नहीं मिल पाएगा?

क्यों लिया जाता है मोबाइल नंबर?

  • दरअसल, जब हम खरीदारी कर सामान की पेमेंट करने बिलिंग काउंटर पर जाते हैं तो यहां हमसे मोबाइल नंबर मांगा जाता है और कई लोग तो बिना कोई कारण जाने ही अपना नंबर बता भी देते हैं। वहीं, जो लोग पूछते हैं कि मोबाइल नंबर क्यों चाहिए तो इसके पीछे बिलिंग पर खड़ा व्यक्ति ये कारण देता है कि ये बिलिंग सिस्टम में एंट्री के लिए जरूरी होता है और कभी कोई ऑफर्स या कूपन कोड आदि आता है, तो आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है।

क्या जरूरी है मोबाइल नंबर देना?

  • अगर आप कहीं भी खरीदारी करने गए हैं और बिलिंग काउंटर पर आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जा रहा है, तो जान लें कि अगर आप चाहें तो अपना मोबाइल नंबर दे सकते हैं और अगर आप नहीं चाहें तो आप नहीं भी दे सकते। कोई भी दुकानदार आपको इसके लिए बाध्य नहीं कर सकता। अगर आपको ये नहीं पता था, तो ये आपके लिए जरूरी जानकारी हो सकती है।
Consumer Rights Is Giving Mobile Number at Mall Billing Counter Mandatory Know Rules and Your Rights in Hindi

क्या कहता है उपभोक्ता अधिकार कानून?

  • हर एक चीज का नियम बनाया गया है। जैसे, अगर उपभोक्ता अधिकार कानून की बात करें तो इसके तहत ये साफ है कि किसी भी ग्राहक से उसकी कोई भी निजी जानकारी जबरदस्ती नहीं ली जा सकती। अगर ग्राहक चाहता है तो वो अपना मोबाइल नंबर दे सकता है और अगर वो नहीं चाहता तो वो नहीं दे सकता।
Consumer Rights Is Giving Mobile Number at Mall Billing Counter Mandatory Know Rules and Your Rights in Hindi

बिना मोबाइल नंबर के ले सकते हैं बिल, न दे तो यहां करें शिकायत

  • नियमों के तहत ग्राहक की ये मर्जी होती है कि वो बिलिंग काउंटर पर अपना मोबाइल नंबर दे या न दे। ऐसे में बिलिंग काउंटर से आपको बिना मोबाइल नंबर बताए भी बिल मिलना चाहिए। अगर कोई दुकानदार आपको मोबाइल नंबर देने के लिए बाध्य करता है तो आप उसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में कर सकते हैं। यहां से आपकी उचित मदद की जाती है।
ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई