The Bads Of Bollywood First Song Release: अपकमिंग शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला गाना आज रिलीज हो गया है। जानिए इस गाने में क्या है खास और कैसा है ये गाना।

आर्यन खान के पहले शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला गाना ‘बदली सी हवा है’ आज रिलीज हो गया है। इस गाने में शो के लीड एक्टर लक्ष्य और राघव डांस और मजे करते नजर आ रहे हैं। ये गाना एक डांस सॉन्ग है।
टी-सीरीज ने शेयर किया गाना
टी-सीरीज ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। इंस्टाग्राम पर इस गाने को शेयर करते हुए टी-सीरीज की ओर से लिखा गया है, ‘डांस फ्लोर पर चलेगी सिर्फ यह हवा। बदली सी हवा है गाना हुआ रिलीज।’