The Bads Of Bollywood: डांस फ्लोर पर दिखेगी ‘बदली सी हवा’, आर्यन के शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला गाना रिलीज

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

The Bads Of Bollywood First Song Release: अपकमिंग शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला गाना आज रिलीज हो गया है। जानिए इस गाने में क्या है खास और कैसा है ये गाना।

Badli Si Hawa Hai The First Song Of Aryan Khan First Show The Bads Of Bollywood Release

आर्यन खान के पहले शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला गाना ‘बदली सी हवा है’ आज रिलीज हो गया है। इस गाने में शो के लीड एक्टर लक्ष्य और राघव डांस और मजे करते नजर आ रहे हैं। ये गाना एक डांस सॉन्ग है।

टी-सीरीज ने शेयर किया गाना
टी-सीरीज ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। इंस्टाग्राम पर इस गाने को शेयर करते हुए टी-सीरीज की ओर से लिखा गया है, ‘डांस फ्लोर पर चलेगी सिर्फ यह हवा। बदली सी हवा है गाना हुआ रिलीज।’

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई