Illegal Betting Case: कर्नाटक के कांग्रेस MLA केसी वीरेंद्र गिरफ्तार, ED के छापे में करोड़ों नकद व आभूषण मिले|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र कुमार को अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी मामले में गिरफ्तार किया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में कर्नाटक के चित्रदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र के विधायक केसी वीरेंद्र को गंगटोक से गिरफ्तार किया। उनसे जुड़े ठिकानों पर पीएमएलए, 2002 के तहत की गई छापेमारी कक तहत लगभग 12 करोड़ रुपये नकद, 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलोग्राम चांदी के सामान और चार वाहन बरामद किए गए। नकदी में , जिसमें लगभग एक करोड़ की विदेशी मुद्रा भी शामिल है।

धन शोधन मामले में कई जगहों पर छापेमारी की थी
इससे पहले ईडी ने बीते दिन धन शोधन मामले में वीरेंद्र और कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों पर कई जगहों पर छापेमारी की थी। केसी वीरेंद्र कुमार पप्पी चित्रदुर्ग विधानसभा सीट से विधायक हैं। कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है।

ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग से जुड़े मामले में छापेमारी
विधायक और कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग से जुड़े एक मामले में छापेमारी की गई। प्रवर्तन निदेशालय के बंगलूरू क्षेत्रीय कार्यालय के मुताबिक, मामले में चित्रदुर्ग जिले (छह परिसर), बंगलूरू शहर (10 परिसर), जोधपुर (तीन परिसर), हुबली (एक परिसर), मुंबई (दो परिसर) और गोवा (पांच कैसीनो पपीज कैसीनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसीनो, पपीज कैसीनो प्राइड, ओशन 7 कैसीनो और बिग डैडी कैसीनो सहित आठ परिसर) में 30 स्थानों पर तलाशी ली गई। एक अधिकारी ने बताया कि अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले में तलाशी ली जा रही है। तलाशी से पता चला है कि आरोपी King567, Raja567, Puppy’s003 और रत्ना गेमिंग के नाम से कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटें चला रहा है।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई