The Trial 2: अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ के साथ नहीं होगा क्लैश, ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर बोलीं काजोल

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Kajol on The Trial 2 Trailer Launch: एक्ट्रेस काजोल की अपकमिंग सीरीज द ट्रायल 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अभिनेत्री ने अपनी सीरीज के अक्षय की फिल्म से क्लैश होने पर रिएक्शन दिया।

Bollywood actress kajol the trial 2 no clash with akshay kumar jolly llb 3 courtroom drama release

विस्तार

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा’ के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में मुंबई में आयोजित ट्रेलर लॉन्च के दौरान काजोल ने मीडिया से बातचीत की।

काजोल ने अक्षय की फिल्म पर दिया रिएक्शन
मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनेत्री से यह सवाल किया गया कि उनकी सीरीज और अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 दोनों ही कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित हैं और दोनों एक ही दिन यानी 19 सितंबर को रिलीज होने जा रही हैं। ऐसे में क्या दोनों प्रोजेक्ट्स के बीच क्लैश होगा? इस पर काजोल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया – ‘यह किसी भी तरह का क्लैश नहीं है। मुझे पूरा भरोसा है कि अक्षय की फिल्म भी चलेगी और मेरी सीरीज भी लोगों को पसंद आएगी। दोनों की अपनी-अपनी ऑडियंस है और दोनों के लिए जगह भी है।’

डिजिटल बनाम थिएटर पर बोलीं काजोल
काजोल की ‘द ट्रायल 2’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी, जबकि अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। काजोल का मानना है कि थिएटर और ओटीटी की ऑडियंस अलग है और दोनों प्लेटफॉर्म्स पर एक ही दिन रिलीज होना किसी भी तरह का नुकसान नहीं है, बल्कि दर्शकों के लिए ज्यादा विकल्प लेकर आता है।

नयनिका संग काजोल का रिश्ता
इस सीरीज में काजोल वकील नयनिका सेनगुप्ता का किरदार निभा रही हैं। नयनिका एक ऐसी महिला है जो परिवार और करियर दोनों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करती है। इस किरदार को लेकर काजोल ने कहा कि उन्हें नयनिका से गहरा जुड़ाव महसूस होता है। उनके मुताबिक हर महिला अपनी जिंदगी में कभी-न-कभी ऐसे फैसले लेती है, जहां परिवार और पेशेवर जिम्मेदारियों के बीच चुनाव करना पड़ता है। काजोल ने कहा, ‘मैंने अपने आस-पास की महिलाओं से बहुत प्रेरणा ली है और कोशिश की है कि नयनिका को सच्चाई के साथ पर्दे पर उतार सकूं।’

दमदार कलाकारों की टोली
सीरीज का निर्देशन उमेश बिस्ट ने किया है और इसे बनिजय एशिया ने प्रोड्यूस किया है। इस बार काजोल के साथ जिशु सेनगुप्ता, सोनाली कुलकर्णी, शीबा चड्ढा, अली खान, कुबरा सैत, गौरव पांडे और करणवीर शर्मा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

पहले सीजन से नई शुरुआत
‘द ट्रायल’ का पहला सीजन 2023 में आया था और इसका निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया था। उस वक्त यह दिखाया गया था कि कैसे एक हाउसवाइफ अपने पति के जेल जाने के बाद दोबारा करियर शुरू करती है और वकालत की दुनिया में कदम रखती है। नया सीजन वहीं से आगे बढ़ता है जहां नयनिका अब और मजबूत होकर नए मुकदमों, चुनौतियों और विश्वासघात का सामना करती है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA