यूपी के चंदौली जिले में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। सैयदराजा कस्बे के सुंदर बन मोहल्ले में घर में घुसे पांच नकाबपोश बदमाशों का सामना घर की महिला ने किया। करीब पांच मिनट तक चली हाथापाई में महिला ने बहादुरी दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। इसी दौरान बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग कर दी, जिसमें 35 वर्षीय दिलकश बानो गंभीर रूप से घायल हो गईं।![]()
गोली उनके हाथ और कंधे में लगी, जिसके बाद वे मौके पर ही गिर पड़ीं। शोर-शराबा सुनकर बेटी ने लाइट जलाई तो आरोपी दीवार फांदकर फरार हो गए। घायल महिला को पुलिस ने तुरंत वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार, पीड़िता का पति सफुल्ला विदेश में मजदूरी करता है और घर पर पत्नी-बच्चे ही रहते हैं। बदमाशों ने इसी का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विंध्येश्वरी पांडेय का कहना है कि बदमाशों की पहचान के लिए कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है।