Ujjain News: पांड्याखेड़ी में धार्मिक नारा लगाने पर विवाद, तलवारबाजी और चले पत्थर, तीन को आई चोट, आठ गिरफ्तार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

उज्जैन के मक्सी रोड स्थित पांड्याखेड़ी इलाके में रविवार देर रात धार्मिक नारेबाजी को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से पथराव और तलवारबाजी शुरू हो गई। घटना में 50 वर्षीय नारायण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके भाई रघुवीर और एक महिला समेत कुल चार लोग जख्मी हुए हैं।Today Crime News Hindi, Latest Crime News, Hindi News Crime (क्राइम न्यूज़)  Indiaसूचना मिलते ही पुलिस व आरएएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। अतिरिक्त एसपी नितेश भार्गव और सीएसपी पुष्पा प्रजापति के नेतृत्व में दो थानों की फोर्स ने हालात काबू में किए। पुलिस ने मौके से आसिफ, सलमान, सोनू, कादर, भूरू, छोटू और शादाब समेत आठ आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि विवाद उस समय शुरू हुआ जब नारायण सिंह ने धार्मिक नारा लगाया। इस पर कुछ युवकों ने आपत्ति जताते हुए उनके घर पर धावा बोल दिया और लाठी–डंडों व हथियारों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। घटना की खबर फैलते ही हिंदूवादी संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिससे तनाव और बढ़ गया।

फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। फरियादी पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई