बठिंडा थाना कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई महिलाओं से लूट की वारदात में शामिल आरोपियों और पुलिस के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी अमनप्रीत घायल हो गया, जबकि उसका साथी अमनदीप पुलिस के हत्थे चढ़ गया।![]()
दरअसल, बीते दिनों किरण बाला नामक महिला अपनी परिचित के साथ मेला राम अस्पताल के पास से गुजर रही थीं। तभी बाइक पर आए दो लुटेरों ने उनका पर्स झपट लिया और फरार हो गए। घटना में किरण बाला नीचे गिर गईं और उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस जांच में जुटी थी कि शनिवार को सूचना मिली कि दोनों आरोपी बहमन नहर पुल के पास मौजूद हैं। जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो अमनप्रीत ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। इसके बाद दोनों को काबू कर लिया गया और उनके कब्जे से बाइक व असलाह बरामद कर लिया गया।