मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा: ननिहाल जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत; परिजनों में कोहराम

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 22 वर्षीय मोहम्मद मुस्तफा की मौत हो गई। मृतक बाबूरवान गांव निवासी जब्बार अंसारी का बेटा था।A truck coming from Muzaffarpur crushed a minor | मुजफ्फरपुर से आ रहे ट्रक  ने नाबालिग को रौंदा: रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रहा था, श्राद्धकर्म में  गए बच्चे की

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद मुस्तफा बाइक से अपने ननिहाल रजवाड़ा जा रहे थे। इसी दौरान जीता–छपरा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेज दिया। साहेबगंज थाना के सब-इंस्पेक्टर नीतीश कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई