मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 22 वर्षीय मोहम्मद मुस्तफा की मौत हो गई। मृतक बाबूरवान गांव निवासी जब्बार अंसारी का बेटा था।![]()
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद मुस्तफा बाइक से अपने ननिहाल रजवाड़ा जा रहे थे। इसी दौरान जीता–छपरा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेज दिया। साहेबगंज थाना के सब-इंस्पेक्टर नीतीश कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।