
बरेली। डीडीपुरम निवासी बैंक के सहायक प्रबंधक विनीत अरोड़ा को निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर टेलीग्राम एप के जरिये 91.60 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विनीत अरोड़ा ने साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर नीरज सिंह को बताया कि अप्रैल में उनके पास टेलीग्राम के जरिये डारविन एक्स ग्लोबल सीसी नाम से मेेसेज भेजा गया। इसमें निवेश करने पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया गया था। बताई गई स्कीम में विनीत ने परिजनों के खाते से 91.60 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब विनीत ने एप पर दिख रहे मुनाफे को निकालने का प्रयास किया तो नहीं निकाल सके। ठगों ने 80 लाख रुपये और ट्रांसफर करने के लिए कहा।
धोखाधड़ी का अहसास होने पर विनीत ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी। वहां से रिपोर्ट आने के बाद बृहस्पतिवार को साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि ठगी की रकम जिन खातों में भेजी गई है, उन्हें फ्रीज कराते हुए कुछ धनराशि सुरक्षित कराई गई है।
मेडिकल स्टोर संचालक और डॉक्टर से डेढ़ लाख की साइबर ठगी
बरेली। कैंट थाना क्षेत्र निवासी मेडिकल स्टोर संचालक के खाते से साइबर ठगों ने 48 हजार रुपये उड़ा दिए। वहीं, डॉक्टर के क्रेडिट कार्ड के जरिये खाते से करीब एक लाख रुपये निकाल ली गई। कैंट थाने में दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इचौरिया निवासी दिनेश शर्मा ने कैंट थाना प्रभारी राजेश यादव को बताया कि वह गांव में ही मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं। 16 अगस्त को अज्ञात शख्स ने उनके बैंक खाते से 48 हजार रुपये निकाल लिए। उन्हें रकम निकासी का मेसेज मिला तो धोखाधड़ी की जानकारी हो सकी। साइबर क्राइम पोर्टल पर उन्होंने तत्काल शिकायत दर्ज करा दी।
वहीं, नकटिया के डिफेंस कैंपस निवासी डॉ. एके सिंह ने थाना प्रभारी को बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड के जरिये साइबर ठगों ने पहले 20,650 व दूसरी बार में 76,239 रुपये उनके खाते से निकाल लिए। एके सिंह ने भी साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की। थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर क्राइम पोर्टल की ओर से मिली जानकारी के बाद दोनों पीड़ितों की ओर से कैंट थाने में मामला दर्ज कर लिया है, जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।