मौसम : आज से पांच दिन तक तेज बारिश के आसार

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

UP Weather report Today IMD Predicts Rain with Storm Heatwave From tomorrow  UP Weather: गरज के साथ बारिश के आसार, कल से विदा होंगे बादल, जोर पकड़ेगी  गर्मी, Uttar-pradesh Hindi News -

 

शहर के कुछ हिस्सों में हुई बारिश, बाकी जगह बादलों की आवाजाही

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र की वजह से दुबारा सक्रिय हुआ मानसून
गोरखपुर। शहर में बृहस्पतिवार को मौसम ने फिर करवट ली। सुबह पादरी बाजार समेत कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई, जबकि अधिकांश क्षेत्रों में केवल बादलों की आवाजाही देखने को मिली।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इसी वजह से अगले पांच दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। बृहस्पतिवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी। पादरी बाजार व उसके आसपास थोड़ी देर बारिश से राहत मिली। हालांकि, मोहद्दीपुर समेत अधिकांश इलाकों में केवल बूंदाबांदी हुई।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र लगातार उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। अब 22 से 26 अगस्त तक कई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई